दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली से जुड़े हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के तार, इसलिए बॉर्डर हुआ बंद- नोएडा DM

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 102 पहुंच गई है. इसी के मद्देनजर अगले आदेशों तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

Delhi Noida sealed due to corona virus updates
इन व्यक्तियों के अलावा अब नोएडा-दिल्ली आवाजाही पर रोक

By

Published : Apr 22, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली/नोए़़डा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली के बीच आवागमन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 102 पहुंच गई है. अगले आदेशों तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

नोएडा-दिल्ली आवाजाही पर रोक
'आवाजाही पर प्रतिबंध'

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले में कई व्यक्तियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जांच के दौरान पाया गया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनका संबंध प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तरह दिल्ली से जुड़ा है.

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली में आने वाले लोग संक्रमण फैलाने का बड़ा कारण बन रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.


'इनकों मिली छूट'

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे अधिकारी, आवश्यक सामग्रियों के वाहन, एंबुलेंस सेवा, भारत सरकार में उप सचिव और वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा विभाग से जुड़े डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और मीडियाकर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और जिला सूचना अधिकारी द्वारा पास जारी किया जाएगा, उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले में छूट दी गई है. आदेश के उल्लंघन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details