नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और हवा के बाद वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आसपास दर्ज किया गया है. हालांकि स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 286, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 और ग्रेटर नोएडा में 288 बनी हुई है.
तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR को प्रदूषण से मिली राहत
दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आसपास दर्ज किया गया है. बृहस्पतिवार को शाम में हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण में गिरावट आई है. दम घोंटू हवा से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है.
4 वायु गुणवत्ता स्टेशन नोएडा में हैं
बृहस्पतिवार को शाम में हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण में गिरावट आई है. दम घोंटू हवा से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. नोएडा में 4 वायु गुणवत्ता स्टेशन हैं. नोएडा सेक्टर116, सेक्टर1, सेक्टर125 और सेक्टर 62 में है. बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स सेक्टर116 में 311, सेक्टर 62 में 293 दर्ज किया गया. वहीं दो स्टेशन सेक्टर1, सेक्टर 125 की मशीन ठीक नहीं है.
लोगों को प्रदूषण से राहत
बता दें नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया था, वहीं अगर रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो वह 1000 के पार पहुंच गया था. ऐसे में लोगों को सुबह मॉर्निंग वॉक में समस्या का सामना करना पड़ रहा था. दिन में बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. प्रदूषण में गिरावट आने पर लोगों को राहत मिली है. हालांकि अभी स्थिति में सुधार आया है, बता दें कि स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छी हवा 50 एयर क्वालिटी इंडेक्स की नीचे की होती है.