नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली-एनसीआर का पहला चाइल्ड डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नोएडा में शुरू किया गया है.गौतम बुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सेक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई में बच्चों का यह कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है. हॉस्पिटल में 50 बेड की क्षमता के साथ 10 आईसीयू बेड्स भी बनाए गए हैं.
इसके अलावा डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है ताकि घर बैठे कोविड और नॉन-कोविड परामर्श ले सकें.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में भयावह होते कोरोना के आंकड़े, 25 हजार केस और 29.74% पॉजिटिविटी
एनसीआर का पहला डेडिकेटेड चाइल्ड कोविड हॉस्पिटल शुरू
नोएडा सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई के डायरेक्टर डॉ डी.के गुप्ता ने बताया कि खासतौर पर बच्चों के लिए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है. यह अपने आप में दिल्ली-एनसीआर का एकमात्र बच्चों का कोविड हॉस्पिटल है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हॉस्पिटल में 50 बेड्स लगाए गए हैं लेकिन आगे बेड्स बढ़ाए जाएंगे.