नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑटो चलाए जाने की अनुमति सरकार की तरफ से ऑटो चलाए जाने की अनुमति दी गई है. दिल्ली सरकार की तरफ से लॉकडाउन 4 में यह रियायत दी गई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑटो ई-रिक्शा एक सवारी के साथ चलाए जा सकते हैं. लेकिन ऑटो चालक इस एक सवारी के नियम से परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं. और एक सवारी नहीं तो दो सवारी के साथ भी ऑटो चला रहे हैं.
क्या है ऑटो चालकों की यह परेशानी और क्यों मनाही के बाद भी ऑटो चालक एक से अधिक सवारियों को बैठाकर ऑटो चला रहे हैं. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली में अलग-अलग ऑटो चालकों से बात की. ऑटो चालक विनोद कुमार ने बताया सरकार की तरफ से ऑटो चलाए जाने की जो रियायत दी गई है. उसके बाद हम ऑटो चला रहे हैं, लेकिन काम बिल्कुल नहीं चल रहा है. सड़कों पर लोग ही नहीं है और एक सवारी मिलना कई बार बहुत मुश्किल भी हो रहा है. ऐसे में यदि एक ही परिवार के 2 लोगों की सवारी हमें मिलती है, तो हम दो लोगों को भी ऑटो में बैठा रहे हैं.