नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में 16 अक्टूबर से 48वां दिल्ली फेयर शुरु होगा. दुनिया भर से आयातक और बड़े घरेलू खुदरा व्यापारी भारी संख्या में शामिल होंगे. इस बार दिल्ली फेयर में पर्यावरण को देखते हुए एक्सपो मार्ट की सजावट के लिए प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल किया गया है.
50 टन प्लास्टिक वेस्ट से एक्सपो मार्ट चकाचौंध, 16-30 अक्टूबर तक चलेगा फेयर - delhi fair
नोएडा में 16 अक्टूबर से 48वां दिल्ली फेयर शुरू हो जाएगा. इस बार इस फेयर में ई-वेस्ट के इस्तेमाल से सजावट की जाएगी. बता दें कि इसके लिए कई राज्यों से ई-वेस्ट मंगवाया गया है.
16 से 30 अक्टूबर तक चलेगा फेयर
एक्सपो मार्ट में चल रहे 48वें संस्करण की शुरूआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी. इस बार एक्सपो मार्ट में पर्यावरण को देखते हुए प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्लास्टिक वेस्ट और खराब कंप्यूटर के पार्ट फैब्रिक की बेकार वस्तुओं का दिल्ली फेयर की सजावट में इस्तेमाल किया जाएगा. 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दिल्ली फेयर का शानदार तरीके से एक्सपो मार्ट में आगाज किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के खरीददार फेयर में पहुचेंगे. ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया है कि, फेयर की सजावट में ई-वेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसलिए कई राज्यों से ई-वेस्ट मंगवाया गया है.
बता दें कि प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लगभग 50 टन से ज्यादा ई वेस्ट को दिल्ली फेयर में इस्तेमाल किया गया है.