नई दिल्ली/जींद:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जींद के सफीदों रोड स्थित हुडा ग्राउंड में किसान महापंचायत की. अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और हरियाणा सरकार को जमकर घेरा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाना चाहता हूं, इसके लिए मेरी भगवान से भी सेटिंग है. जबतक मैं भारत को दुनिया का नंबर एक देश नहीं बना दूंगा, तबतक मुझे मौत नहीं आएगी.
केजरीवाल का संबोधन आंदोलन में मारे गए किसानों को नमन के साथ शुरू. उन्होंने कहा कि इन किसानों की शहादत बेकार नहीं होनी चाहिए. अंत तक लड़ना है. रोहतक में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया, जो गलत है. हम किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हैं.
'किसानों का साथ देने की हमें सजा मिली'
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का किसान कृषि कानूनों से परेशान है और आंदोलन कर रहा है. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए मैं हर कुर्बानी देने को तैयार हूं. केजरीवाल ने किसानों का समर्थन किया, इसलिए हमारी सरकार की ताकत कम कर हमें सजा दी गई है.