दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच आगरा के आसपास बनाने की मांग - gautam budh nagar news

बार अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अगर हाई कोर्ट बेंच आगरा या फिर गौतमबुद्ध नगर में आ जाती है, तो लोग आसानी से अपने केस का निपटारे के लिए और न्याय पाने के लिए हाईकोर्ट की बेंच की शरण में जा सकते हैं. इससे सरकार को तो फायदा होगा ही साथ ही लोगों को भी न्याय मिल पाएगा.

वकीलों का प्रदर्शन
वकीलों का प्रदर्शन

By

Published : May 6, 2022, 7:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में वकीलों के प्रोटेस्ट के चलते शुक्रवार को सैकड़ों वकील एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंच गए. डीएम को एक ज्ञापन सौंपा. प्रधानमंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की कि हाईकोर्ट की बेंच आगरा के आसपास बनाई जाए, ताकि न्याय पाने के लिए जो लोग 700 किलोमीटर दूर जाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का चक्कर न काटना पड़े.


गौतमबुद्ध नगर या फिर आगरा के आसपास हाईकोर्ट बेंच बनाने की मांग लेकर एक बार फिर से वकील लामबंद हो गए हैं. इसके चलते शुक्रवार को सैकड़ों वकील एकत्र होकर डीएम ऑफिस पहुंचे और पीएम को एक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जल्द हाईकोर्ट बेंच इस एरिया में बना कर दी जाए, ताकि लोगों को 700 किलोमीटर दूर इलाहाबाद हाईकोर्ट न जाना पड़े.

नोएडा में वकीलों का प्रदर्शन

अध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है कि बड़ी तादाद में लोग गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद या फिर बुलंदशहर से होते हुए अपने केस के सिलसिले में इलाहाबाद जाना पड़ता है. जिन्हें दिक्कतों के साथ-साथ कई हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं. गरीब लोगों को समस्याओं से हर जगह दो चार होना पड़ता है. उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है, क्योंकि इलाहाबाद जाने के लिए उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं.

इसे भी पढे़ं:हाईकोर्ट के आदेशों को भी नहीं मान रहा है गौतमबुद्ध नगर प्रशासन- मनोज भाटी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details