नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के जिला अस्पताल में मरीजों के साथ-साथ शवों की भी दुर्गति हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाले अस्पताल की सुविधा भगवान भरोसे चल रही है.
लड़की के शव की नाक चूहे कुतर गए, जिला अस्पताल में हो रही शवों की दुर्गति - district hospital bed condition
नोएडा के जिला अस्पताल में डीप फ्रीजर खराब होने की वजह से शवो की दुर्गति हो रही है. इस अस्पताल को न नोएडा प्राधिकरण देखने वाला है और न ही स्वास्थ्य विभाग.
इस वजह से हो रही है शवों की दुर्गति
मरने के बाद शव की ज्यादा दुर्गति हो जाती है. क्योंकि जिला अस्पताल या पोस्टमार्टम हाउस में लगे डीप फ्रीजर महीनों से खराब है. स्वास्थ विभाग इसकी जरा भी सुध नहीं ले रहा है जिसके चलते शव के खराब होने की पूरी संभावना रहती है. डीप फ्रीजर खराब होने के संबंध में जब जिले के सीएमओ अनुराग भार्गव से बात की गई तो उनका कहना है कि पहले अस्पताल को नोएडा प्राधिकरण देखता था अब स्वास्थ विभाग को उसकी देखरेख करनी है.
आज के समय में खराब पड़े डीप फ्रीजर को ना नोएडा प्राधिकरण देख रहा है और ना ही स्वास्थ्य विभाग देख रहा है. खराब डीप फ्रीजर के चलते कुछ दिनों पूर्व एक लड़की की नाक को चूहे ने कुतर दिया क्योंकि लड़की का शव फ्रीजर में रखने की जगह बाहर पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ था. इस घटना के संबंध में सीएमओ ने एक जांच कमेटी भी बैठा रखी है, जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस का डीप फ्रीजर कब सही होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है.