नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला रेजिडेंट से बदसलूकी किए जाने के मामले में मंगलवार को अदालत ने बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं आज बुधवार को श्रीकांत त्यागी के अधिवक्ता की तरफ से उनकी बेल एप्लीकेशन कोर्ट में प्रस्तुत की गई. जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए मामले में सुनवाई के लिए गुरुवार की तिथि निर्धारित की है. साथ ही न्यायालय ने श्रीकांत त्यागी के मामले में जांच कर रहे इन्वेस्टिगेशन अधिकारी से रिपोर्ट तालाब की है.
बता दें कि 5 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 93b स्थित ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला रेजिडेंट से भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी ने बदसलूकी की. इस मामले ने इस कदर तूल पकड़ा की श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और उस पर 25 हजार का इनाम भी किया गया.
श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला - bail plea
एक महिला से बदसलूकी किए जाने के मामले में बुधवार को श्रीकांत त्यागी के वकील द्वारा जमानत याचिका दायर की गई. जिस पर न्यायालय ने फैसला गुरुवार के लिए सुरक्षित रख लिया है. साथ ही जांच अधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब की है.
ये भी देखें :श्रीकांत त्यागी से कोई वास्ता नहीं, बिरादरी के नाते से नकुल का जोड़ा जा रहा संबंध: निधि त्यागी
उसकी तलाशी में जुटी नोएडा की 12 टीमों की पुलिस ने मंगलवार को मेरठ से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को देर शाम न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. वहीं आज बुधवार को श्रीकांत त्यागी के वकील द्वारा जमानत याचिका दायर की गई. जिस पर न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और जांच अधिकारी से जल्द रिपोर्ट तलब की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप