नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा के पास एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ एक 28 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
कर्ज में डूबे ऑटो चालक ने लगाई फांसी, नॉलेज पार्क ग्रीन बेल्ट में पेड़ से झूलती मिली लाश - tree in Knowledge Park Green Belt
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा के पास एक ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटका हुआ एक 28 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
![कर्ज में डूबे ऑटो चालक ने लगाई फांसी, नॉलेज पार्क ग्रीन बेल्ट में पेड़ से झूलती मिली लाश debt-ridden-auto-driver-hanged-dead-body-found-hanging-from-tree-in-knowledge-park-green-belt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15568659-thumbnail-3x2-karz.jpg)
debt-ridden-auto-driver-hanged-dead-body-found-hanging-from-tree-in-knowledge-park-green-belt
पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि युवक ऑटो रिक्शा चलाता था. क़र्ज़ में डूबने के चलते उसने आत्महत्या का क़दम उठाया है. पुलिस इस मामले के तमाम पहलुओं की तफ्तीश कर रही है.
कर्ज में डूबे ऑटो चालक ने लगाई फांसी, नॉलेज पार्क ग्रीन बेल्ट में पेड़ से झूलती मिली लाश
अंसल मॉल के सामने ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटकती लाश की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मृतक की ज़ेब से पर्स और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कन्नौज जिले के रामपुर निगोह निवासी सुरजीत के रूप में हुई है.