दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट, देखें अंतिम निवास से ग्राउंड रिपोर्ट - कोविड मृतक अंतिम संस्कार नोएडा सेक्टर 94

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से मौत के आंकड़ों में कमी आई है. नोएडा सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट की बात करें तो वहां पहले जहां 50-60 लोगों को अंतिम संस्कार रोजाना किया जा रहा था तो वहीं अब ये संख्या 10-15 पहुंच गई है.

death toll decreases due to corona in gautam budh nagar
कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट

By

Published : May 19, 2021, 9:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच मौत के आंकड़ों में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. खासकर दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले की बात करें तो यहां मौत के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है.

कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिरावट

प्रशासन की ओर से अधिकृत नोएडा सेक्टर 94 स्थित श्मशान घाट में पहले जहां 50-60 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर मई महीने में ये संख्या 15-20 पहुंच गई है. श्मशान घाट के सेवादार प्रदीप ने बताया कि दाह संस्कार के लिए दो सीएनजी मशीनें भी हैं. बाकी लकड़ियों से अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में 345 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 की मौत

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही दो अन्य सीएनजी मशीनें भी तैयार हो जाएंगी, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि कोरोना से हुई मौत की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों कई श्मशान घाटों से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें लोग अपनों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए थे. हालांकि अब मौत का आंकड़ा कम होने के बाद ये कतारें कम हो गईं हैं.

24 घंटे में 5 की मौत

18 मई की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर कोरोना से संबंधित जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 345 लोग कोरोना वायरस से 24 घंटे के अंदर पॉजिटिव आए हैं. वहीं 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है. वह अलग बात है कि मौत के आंकड़ों और श्मशान घाट में होने वाले अंतिम संस्कार की संख्या को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन फिलहाल आंकड़ों में अंतर की बात से इतर राहत की बात ये है कि मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details