नोएडा.सेक्टर18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसके बाद थाना सेक्टर 20 की पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 20 थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सुबूत इकठ्ठा किए. फिल हाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 18 में एक डीएलएफ नाम का मॉल है. जिसमें पीवीआर सिनेमा भी मौजूद है. शुक्रवार को पीवीआर की छत पर 48 साल के भूवनचंद्र नाम के व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. जिसके बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना पाते ही सेक्टर 20 की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.