नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-45 स्थित सोम बाजार में एक युवक शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार पास से गुजर रहे लोगों ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की पैंट की जेब से कुछ पेपर मिले. इनमें कुछ फोन नंबर लिखे हुए थे.
पुलिस ने उन नंबर पर बात की तो मृतक की पहचान 35 वर्षीय मेरठ निवासी शिव कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि शराब पीने के कारण युवक की मौत हुई है.