नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : दनकौर थाना क्षेत्र के बाजरपुर खेरली नहर में 14 वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि बच्चा बादलपुर क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बादलपुर से लापता बच्चे का बाजरपुर खेरली नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - डीसीपी सेंट्रल जोन
बच्चा बादलपुर थाना क्षेत्र के बंबावड़ का रहने वाला था. बच्चा अपने घर से साइकिल से सामान लेने निकला था और घर वापस नहीं लौटा था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. दनकौर थाना पुलिस ने परिजनों को बच्चे के शव मिलने की जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक बच्चा बादलपुर थाना क्षेत्र के बंबावड़ का रहने वाला था. बच्चा अपने घर से साइकिल के द्वारा सामान लेने निकला था और घर वापस नहीं लौटा था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. दनकौर थाना पुलिस ने परिजनों को बच्चे के शव मिलने की जानकारी दी और मौके पर परिजनों ने बच्चे की पहचान की. इस मामले में पुलिस कई पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.
क्या कह रहे डीसीपी सेंट्रल जोन
डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि आज 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत बांजरपुर में खेरली नहर की पुलिया के नीचे एक शव फंसा हुआ है. मौके पर अधिकारी व पुलिस बल पहुंचा तो मृतक की पहचान दीपांशु पुत्र ज्ञानेंद्र, उम्र-14 वर्ष, निवासी ग्राम-बंबावड़, थाना-बादलपुर के रूप में हुई. मृतक के संबंध में थाना बादलपुर पर अभियोग पंजीकृत था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.