दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: नाले से बरामद हुआ लापता शख्स का शव,पुलिस पर लापरवाही का आरोप - सर्फाबाद गांव

नोएडा के मोरना गांव से लापता हुए राम कुमार नाम के शख्स का शव नाले से बरामद हुआ. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Sarfabad Noida
मृतक शख्स

By

Published : Jan 7, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से 35 वर्षीय शख्स लापता था. अब सेक्टर 49 इलाके के एक नाले से उसकी लाश बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

5 जनवरी से था लापता था राम कुमार

नोएडा के मोरना गांव का 35 वर्षीय राम कुमार पिछले तीन दिन से लापता था. उसकी लाश आज थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में प्रधान मार्केट के पास नाले में मिली.

5 जनवरी से था लापता

राम कुमार एक निजी अस्पताल में काम करता था और 5 जनवरी से लापता था. परिजनों का कहना है कि उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की और उसके बाद वो लापता हो गया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मामले की जांच जारी

वहीं पुलिस का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details