दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला पुलिसकर्मियों को डीसीपी ने पढ़ाया व्यवहारिकता का पाठ

ग्रेटर नोए़़डा के अमित कुमार ने कार्यालयों और इकाइयों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें महिला पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तहजीब के पाठ पढ़ाए गए जैसे पीड़ितों की बात को बेहतर तरीके से सुनना और उसका निस्तारण करना प्राथमिकता होनी चाहिए.

नोएडा
महिला पुलिसकर्मी

By

Published : Dec 28, 2021, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहतों को समय-समय पर ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और निष्ठा रखने के साथ ही इमानदारी और अलग-अलग तरीकों से बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश देने का काम किया है. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने कार्यालयों और इकाइयों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें महिला पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तहजीब के पाठ पढ़ाए गए. डीसीपी ने महिला पुलिस कर्मियों को पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार और समय से उनकी समस्या का निस्तारण से संबंधित किए जाने और अवगत कराने के संबंध में भी बताया गया. इस दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने महिलाओं से यह कहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं बातों को अच्छे से समझती हैं. पीड़ितों की बात को बेहतर तरीके से सुनना और उसका निस्तारण करना प्राथमिकता होनी चाहिए.

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने जोन के कार्यालयों में तैनात महिला आरक्षियों की मीटिंग करके कार्यालय/शाखाओं में आने वाले पीड़ितों की समस्याओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने अपने जोन के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त कार्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय और सम्बन्धित कार्यालय व शाखाओं में तैनात महिला आरक्षियों के साथ मीटिंग आयोजित की. पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने महिला आरक्षियों को निर्देश दिया कि अगर कोई भी पीड़ित कार्यालय आकर अपनी समस्या बताता है, तो आप उनके साथ मृदु व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं को सुनें और निराकरण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराएं.

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा जोन के अंतर्गत कार्यालायों में तैनात महिला आरक्षियों की मीटिंग

यह भी पढे़ं: गाजियाबाद : आठवीं क्लास की रेप पीड़ित छात्रा हुई गर्भवती, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अमित कुमार ने कार्यालयों और इकाइयों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को तमाम निर्देश देने के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने व समस्याओं को लेकर आने वाले पीड़ित या पीड़िताओं से भी कोविड प्रोटोकॉल(covid protocol in greater noida) का पालन कराने हेतु निर्देशित दिए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details