नई दिल्ली/ ग्रे.नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या सिर्फ इस बात के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी क्योंकि वह दहेज में कार लेकर नहीं आई. विवाहिता की हत्या किए जाने के संबंध में थाना बिसरख पर मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और जेठ को गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पर बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया कि उसकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी ना होने पर की गई है. पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 304b, 323, 498ए आईपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिगरी गांव से मृतका का आरोपी ससुर दयानंद, पति सौरभ पुत्र और जेठ गौरव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मूल रूप से मेरठ के परीक्षितगढ़ के रहने वाले हैं और ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में शांति विहार तिगरी में रहते हैं. आरोपियों द्वारा विवाहिता की 30 जुलाई को हत्या की गई थी.