नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दनकौर थाना पुलिस ने रामबाबू कॉलोनी के पास से शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजे को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करके पुड़िया बनाकर बेचता था. पुलिस ने आरोपी के पास से कार, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और प्रतिबंधित अवैध गांजा बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
प्रतिबंधित गांजा बेचते वक्त गिरफ्तार हुआ तस्कर अवैध गांजा समेत एक आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 कार, 510 ग्राम प्रतिबंधित अवैध गांजा और 1 इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ है. थाना दनकौर पुलिस ने गांजा तस्कर गौरव को बाबूराम कॉलोनी मोहल्ला सिरजेखानी मेन रोड के पास चौकी बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी वहां एक सिल्वर रंग की कार में अवैध गांजा रखकर बेच रहा था.
एनडीपीएस एक्ट तहत की गई कार्रवाई
इस मामले के बारे में थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का गांजा तस्कर है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना दनकौर द्वारा कार्रवाई की गई है. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी निकाली जा रही है.