नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध चाकू भी बरामद भी किया है.
पकड़े गए वाहन चोरों में वकील पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ लम्बू पल्लेदार और चांद पुत्र नजीर मोहम्मद है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 379/411, धारा 411/414/482, धारा 4/25 आयुध अधिनियम और धारा 411/414/482 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके पास से बजाज प्लैटिना सिल्वर कलर नंबर डीएल 7 एस, हीरो स्पलेंडर प्रो नंबर यूपी 17 एच 9801, हीरो पैशन प्रो बिना नम्बर मोटरसाइकिल के साथ दो अवैध चाकू भी बरामद किया है.