दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार - Dankour police

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर दनकौर पुलिस के थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके द्वारा जिले में दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया हैं.

Dankaur police arrested two vehicle thieves in Greater Noida
दनकौर पुलिस

By

Published : Jun 7, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध चाकू भी बरामद भी किया है.

दनकौर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

पकड़े गए वाहन चोरों में वकील पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ लम्बू पल्लेदार और चांद पुत्र नजीर मोहम्मद है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 379/411, धारा 411/414/482, धारा 4/25 आयुध अधिनियम और धारा 411/414/482 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके पास से बजाज प्लैटिना सिल्वर कलर नंबर डीएल 7 एस, हीरो स्पलेंडर प्रो नंबर यूपी 17 एच 9801, हीरो पैशन प्रो बिना नम्बर मोटरसाइकिल के साथ दो अवैध चाकू भी बरामद किया है.


आरोपियों को न्यायालय भेजा गया

दनकौर पुलिस के थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके द्वारा जिले में दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिले के अन्य थानों से इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है कि इनके द्वारा अब तक और कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया हैं. साथ ही दोनों आरोपियों को कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details