दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान विरोधी कानून सरकार के लिए होगा घातक साबितः डंडी महाराज

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु 20 दिन से धरने पर बैठा हुआ है. इसके लिए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को डंडी महाराज ने प्रेरित किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह कानून सरकार के लिए आने वाले समय में घातक साबित होगा.

Dandi Maharaj
डंडी महाराज

By

Published : Dec 20, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-14 स्थित चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु 20 दिन से धरने पर बैठा हुआ है. इसके लिए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को डंडी महाराज ने प्रेरित किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह कानून सरकार के लिए आने वाले समय में घातक साबित होगा. यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में किसान सरकार के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आएंगे.

किसान विरोधी कानून सरकार के लिए होगा घातक साबित

किसानों के हित में नहीं कानून

हरियाणा के रहने वाले 75 साल के डंडी महाराज ने बताया कि अहंकार इंसान को खा जाता है. आज यही हाल सरकार का है. किसान विरोधी बिल लाकर जबरन किसानों पर थोपने का काम कर रही है. इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा. यह कानून किसानों के हित में नहीं है. जिस तरह से पाप बढ़ने पर देवताओं ने उसे खत्म किया. उसी तरह सरकार द्वारा किए जा रहे विरोधी कार्य को किसानों द्वारा ही सबक सिखा कर खत्म किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप से मुलाकात हुई. उन्हें किसानों के हक के लिए आगे आने को प्रेरित किया गया, तब कहीं जाकर यह धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ.

पढ़ेःनोएडा: किसान आंदोलन में शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेता भी शामिल


अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे

डंडी महाराज ने बताया कि धरने के पहले दिन से भानु गुट के साथ हूं. किसान विरोधी कानून के खिलाफ पांच दिन तक अखंड रामायण चिल्ला बॉर्डर पर रखा. प्रदेश अध्यक्ष को भूख हड़ताल करने के लिए कहा. चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details