नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 चल रहा है. शुक्रवार को तीसरा दिन भी हो गया. एक्सपो के आयोजक दर्शकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के आयोजन कर रहे हैं. एक्सपो में आयोजकों ने डांस का प्रोग्राम भी आयोजित करवाया.
ऑटो एक्सपो 2020: फिल्मी गानों पर डांस ग्रुप ने मचाया धमाल - ऑटो एक्सपो फिल्मी गानों पर डांस
ऑटो एक्सपो में आयोजकों ने कंटेम्पररी डांस का आयोजन किया. कई फास्ट गानों पर थिरकते पैर और हवा में उड़कर अपने साथी के ऊपर आते हुए, जिसने भी देखा वो दंग रह गया.
डांस ग्रुप ने मचाई धूम
एक्सपो में किए गए कंटेम्पररी डांस ने लोगों को रुक कर डांस देखने के लिए मजबूर कर दिया. ह्यूंडई और रेनॉ के पवेलियन में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजकों ने मुम्बई से डांस ग्रुप बुलवाया था. डांस ग्रुप ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया.
कई फास्ट गानों पर थिरकते पैर और हवा में उड़कर अपने साथी के ऊपर आते हुए, जिसने भी देखा वो दंग रह गया. ह्यूंडई और रेनॉ के पवेलियन में डांस करने वाले ग्रुप ने कई फिल्मी गानों पर जबरदस्त उत्साह के साथ डांस किया. ऑटो एक्सपो में ह्यूंडई और रेनॉ के पवेलियन में हुए डांस को लोगों ने काफी सराहा.