नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा में देशभर से 130 डांसरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों की प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है. जहां ये अपने हुनर को पेश कर सकें.
गरीब बच्चों ने दिखाया अपना हुनर देशभर से हिस्सा ले रहे डांसर
कार्यक्रम के आयोजक दिलीप ने बताया कि लगातर 3 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां देशभर के डांसर हिस्सा लेते हैं. कार्यक्रम में 13 शहरों से लोगों ने हिस्सा लिया है.
3 कैटेगरी में बटे डांसर
कार्यक्रम में 3 कैटेगरी थी. ग्रुप डांस, सोलो और डुएट डांस परफॉर्मेस. ग्रुप कैटेगरी में फेलियर क्रू ने बाजी मारी तो वहीं सोलो परफॉर्मेंस में राहुल चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. डुएट डांस परफॉर्मेंस में मोनू और सूरज ने बाज़ी मरते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है.
विजेता को मिली शील्ड और 10 हजार कैश
बता दे कि सोलो परफारमेंस जीतने वाले को 5 हजार रुपए, डुएट जीतने वाले को 7 हजार रुपए और ग्रुप डांस जीतने वाले को 10 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. पहले स्थान पर आने वाले को शील्ड और 10 हजार कैश दिया गया है.