नई दिल्ली/नोएडा:देर रात दादरी की कोट चौकी का लेंटर गिरने से डियूटी करने वाले पुलिसकर्मी सकते में हैं. साथ ही लेंटर का आधा हिस्सा गिरने से चौकी में रखा सारा सामान टूट गया. दादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट का पुल चौकी का लेंटर गिरने से डियूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की बाल-बाल जान बची है.
नोएडा: शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं, थाने की चौकी का लेंटर गिरा - noida police
देर रात दादरी के कोट चौकी का लेंटर गिर गया. इस हादसे में किसी पुलिसकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन पुलिसकर्मियों का कहना है कि चौकी की हालत को लेकर हमने कई बार शिकायत की लेकिन अफसर सुनने को तैयार नहीं है.
lenter fell out
लेंटर गिरने से चौकी में रखी बेड, कुर्सी, टेबल और दूसरा सामान टूट गया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि जर्जर चौकी की पहले भी कई बार शिकायतें की गई है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. इस हादसे में किसी पुलिसकर्मी की जान भी जा सकती थी. इस घटना के बाद से पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.