नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1000 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत 50 लाख बताई जा रही है.
दादरी: तस्कर के पास से 50 लाख की 1000 अवैध शराब की पेटियां जब्त - ईटीवी भारत
दादरी पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 50 लाख की शराब बरामद की गई है.
शराब की पेटियां जब्त, ETV BHARAT
क्या था पूरा मामला
दादरी पुलिस ने हाई-वे पर चेकिंग के दैरान कोट गांव के पास एक ट्रक को रोका, जिसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और जांच कराई गई. जिसमें पाया गया कि अवैध शराब पंजाब से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया.