नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः गिरोह बनाकर गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस (Noida Police) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत दादरी पुलिस ने गोकशी जैसे जघन्य अपराध करने वाले पूर्व में गिरफ्तार आठ आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के अंतर्गत कार्रवाई की है. इनमें से ज्यादातर बदमाशों के ऊपर एक दर्जन और दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इन आरोपियों में जमील, राशिद उर्फ मोटा, शाहआलम, गफ्फार, जावेद, मेहरबान, रिजवान और वसीम शामिल हैं. सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. ये संगठित गिरोह चलाने का काम करते हैं. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो संगठित गिरोह बनाकर अवैध धन कमाने के लिए गोकशी जैसे कार्य को करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी जमील के ऊपर करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, राशिद के ऊपर 30 मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही वसीम के ऊपर नौ मुकदमे विभिन्न थानों और जिलों में दर्ज हैं.
Dadri Police: गिरोह बनाकर अपराध करने वाले 8 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट - गेंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
दादरी पुलिस (Dadri Police) ने गोकशी जैसे जघन्य अपराध करने वाले पूर्व में गिरफ्तार आठ आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट ( Gangster Act) के अंतर्गत कार्रवाई की है.
गेंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई