नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने एक गरीब चाय वाले को चाय के पैसे मांगने पर बेरहमी से पीट दिया. पुलिस की पिटाई से चाय वाला चोटिल हो गया. इसके बाद पीड़ित चायवाले ने इस घटना को लेकर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है. वहीं अधिकारी मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.
पैसे मांगने पर पुलिस ने कर दी पिटाई
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में एक चाय की दुकान लगाने वाले के पास दो पुलिसकर्मियों ने चाय-नाश्ता किया और वहां से जाने लगे. इस पर दुकानदार ने चाय-नाश्ते के पैसों की मांग की. दुकानदार द्वारा पैसे मांगने की बात दोनों पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को दुकान से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे दुकानदार को चोटें भी आईं. यह घटना दादरी थाने से महज चंद कदम की दूरी पर दादरी तिराहे की है.