दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दादरी पुलिस से चाय का पैसा मांगना दुकानदार को पड़ा महंगा - पुलिस चाय वाले की पिटाई दादरी

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में दो पुलिसकर्मियों ने एक चाय वाले की चाय-नाश्ते के पैसे मांगने पिटाई कर दी. पीड़ित चायवाले ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत कर दी है. वहीं अधिकारियों दोनों पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर उनपर कार्रवाई करने की बात कही है.

Dadri police beat shopkeeper for asking for money for tea
दादरी पुलिस चाय वाले की पिटाई पुलिस चाय वाले की पिटाई दादरी चाय के पैसों के लिए दुकानदार की पिटाई

By

Published : Jan 9, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने एक गरीब चाय वाले को चाय के पैसे मांगने पर बेरहमी से पीट दिया. पुलिस की पिटाई से चाय वाला चोटिल हो गया. इसके बाद पीड़ित चायवाले ने इस घटना को लेकर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है. वहीं अधिकारी मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.

पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने चाय वाले को पीटा

पैसे मांगने पर पुलिस ने कर दी पिटाई

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में एक चाय की दुकान लगाने वाले के पास दो पुलिसकर्मियों ने चाय-नाश्ता किया और वहां से जाने लगे. इस पर दुकानदार ने चाय-नाश्ते के पैसों की मांग की. दुकानदार द्वारा पैसे मांगने की बात दोनों पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को दुकान से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे दुकानदार को चोटें भी आईं. यह घटना दादरी थाने से महज चंद कदम की दूरी पर दादरी तिराहे की है.

पीड़ित चाय वाले द्वारा दी गई लिखित शिकायत

'दोषी पाए जाने पर की जाएगी वैधानिक कार्रवाई'

पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस के डर से पहले तो दुकान अपनी बंद कर ली. फिर पीड़ित हिम्मत करके थाने में गया और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी. जिसमें उसने 1 पुलिसकर्मी का नाम ओमबीर भाटी बताया. वहीं दूसरे का नाम राजेश कुमार है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद ओमबीर भाटी नाम के पुलिसकर्मी द्वारा इसी तरह की एक और घटना की गई. अधिकारियों ने ओमबीर के रवैये को संज्ञान में लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है.

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत मिल गई है. मामले की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details