दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने दो शातिर सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार - दो शातिर सट्टेबाज गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौतमपुरी कस्बा दादरी के पास से मुखबिर की सूचना पर दो शातिर सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

Two vicious bookies
दो शातिर सट्टेबाज

By

Published : Dec 26, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 9:17 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:सार्वजनिक स्थान पर सट्टेबाजी का कारोबार करने वाले दो शातिर सट्टेबाजों को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौतमपुरी कस्बा दादरी के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के पास से 3,000 से अधिक नकदी , सट्टे की पर्ची, नोटपैड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

दो शातिर सट्टेबाज गिरफ्तार

पढ़ें:उत्तम नगर: घर में छापेमारी के दौरान 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, कैश और सामान बरामद

दो सटोरिए आए पुलिस के हाथ

थाना दादरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे के खाई बाडी करते हुए 2 अभियुक्तगण, ननवा पुत्र मेघराज और लोकेश पुत्र पन्नालाल निवासीगण मौ चामण्ड गोतमपुरी दादरी गौतमबुद्धगर को गौतमपुरी कस्बा दादरी से गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी का कहना

दादरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया, पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके अपराधिक इतिहास के साथ इनके गैंग में के सदस्यों की भी जानकारी ली जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details