नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःदादरी थाना पुलिस द्वारा 3 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 26 पेटी अवैध शराब, 2 कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस दौरान तीन अन्य शराब तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस तीनों तस्करों की तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों का नाम बबलू जाटव, विकास नागर और अजीत नागर बताया गया है.
दादरीः अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 3 अन्य फरार - Additional DCP Vishal Pandey
दादरी थाना पुलिस को 3 शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपियों के पास से 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. वहीं पुलिस ने 2 कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.
दादरी थाना पुलिस
तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस संबंध में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने कुछ जानकारियां साझा की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बबलू जाटव, पंकज नागर और ओमवीर पहलवान अजयबपुर स्थित अग्रेजी शराब ठेके में पार्टनर हैं और सुनील भाटी के माध्यम से अवैध शराब बनाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं.