नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:विशाखापट्टनम से अवैध रूप से गांजा लाकर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई का काम करने वाले तीन शातिर गांजा तस्करों को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 30 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं करीब 7900 रुपये नगद, कार, मोबाइल भी बरामद हुआ है. गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने जहां तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वही मौके से एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस के जरिए गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों की पहचान सत्येंद्र उर्फ सत्ते, राकेश शर्मा और अमर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को दादरी के गोल चक्कर के पास से स्विफ्ट कार में अवैध 30 किलों गांजे के साथ पकड़ा. अभियुक्तों का साथी राहुल उर्फ यशपाल आहूजा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.