दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी बदमाश - dadri police arrest news

ग्रेटर नोएडा की दादरी थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. आरोपी के ऊपर पर पहले से आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

dadri police arrested rewarded accused
पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी बदमाश

By

Published : Jan 24, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटहैरा रोड के पास से चेकिंग के दौरान 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि पकड़ा गया आरोपी असलहा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था. इनामी बदमाश इससे पूर्व कई बार जेल जा चुका है. साल 2016 से अब तक करीब इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी बदमाश

थाना दादरी पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त की पहचान मुन्ना के रूप में हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है. इसके ऊपर हत्या के प्रयास सहित चोरी के माल भी कई बार बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-साकेत कोर्ट द्वारा घोषित दो पीओ को फतेहपुर बेरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन थानों में इन धाराओं में दर्ज मुकदमा

आरोपी के ऊपर धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना दादरी, धारा 307/458/380/401/411/427 आईपीसी थाना इकोटेक-3, धारा 323/324 आईपीसी थाना ईकटेक-3, धारा 380/458/401/411 थाना ईकोटेक-3, धारा 458/382/401/411 भादवि थाना ईकोटेक 3, धारा 380/411 भादवि थाना ईकोटेक 3 और धारा 414 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी थाना ईकोटैक 3 में मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details