नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर ने दादरी तहसील के तमाम लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लेखपालों की मनमानी और उगाही का शिकायतों के बाद विधायक ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने जिलाधिकारी को एक 9 सूत्रीय शिकायती पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने लेखपालों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.
दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर बीते दिनों तहसील दादरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने औचक निरीक्षण में पाया कि तहसील में लेखपाल बैठते ही नहीं हैं. और लोगों से फोन पर बात करके प्राइवेट आदमियों के जरिए काम कराते हैं.
दादरी विधायक ने लेखपालों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग की लोगों ने शिकायत की कि लेखपाल मोटी रकम वसूलते हैं. इस पर दादरी विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए लेखपालों के भ्रष्टाचार के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि लेखपालों की मनमानी के चलते आमजन परेशान हैं.
दादरी विधायक ने लेखपालों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग की उन्होंने शिकायत पत्र में यह भी कहा कि लेखपालों की लापरवाही के चलते कोविड मृतक किसानों के नाम दर्ज नहीं हो पा रहे हैं. शासनादेश के अनुसार दाखिल-खारिज 35 दिन के भीतर हो जाना चाहिए, लेकिन कोई भी दाखिल-खारिज 35 दिनों में नहीं हो पा रहा है. जिससे सरकार के आदेश की अवहेलना हो रही है.
दादरी विधायक ने लेखपालों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग की
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि तहसील के लेखपाल अपने प्राइवेट कार्यालय में बैठते हैं. वहीं पर पैसे का लेनदेन करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों में बरती गई लेखपालों की शिथिलता से सरकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य को नहीं मिल पा रहा है.
दादरी विधायक ने लेखपालों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग की इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार
इसके लिए पूरी तरह यहां के लेखपाल जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि लेखपालों की कार्य क्षमता घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है. जिसके लिए ऐसे लापरवाह लेखपालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.