दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली का आयोजन, साइकिल ट्रैक बनाने की उठी मांग - डीसीपी ट्रैफिक गणेश पी. साहा साइकिल रैली आयोजन

पर्यावरण बचाव को लेकर नोएडा में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. डीसीपी ट्रैफिक गणेश पी. साहा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोगों ने साइकिल ट्रैक बनाने की मांग उठाई.

cycle rally organized in noida
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Nov 29, 2020, 10:01 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 38 GIP मॉल से ट्रैफिक विभाग के DCP ने साइकिल राइडर्स को हरि झंडी दिखाई. पर्यावरण बचाव और आमजन में जागरुकता के उद्देश्य से हरि झंडी दिखाकर साइकिल राइडर्स और ट्रैफिक जवानों को रवाना किया गया. सेक्टर 18 स्पाइस मॉल एडोब से होते हुए ये रैली वापस लौटी. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ट्रैफिक विभाग की तरफ से मुहिम शुरू की गई और लोगों को साइकिलिंग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

साइकिल रैली का आयोजन

DCP ट्रैफिक गणेश पी. साहा ने बताया कि साइकिल राइडर लंबे वक्त से पुलिस के जवान के साथ जागरूकता अभियान करने की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में साइकिल राइडर्स और पुलिस के जवानों की एक रैली को रवाना किया गया. ट्रैफिक महीने के दौरान पुलिस कमिश्नर ने पर्यावरण बचाओ की थीम पर काम करने के निर्देश दिए. एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को देखते हुए साइकिल एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है।



साइकिल ट्रैक की उठी मांग
डीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक अवेयरनेस राइड के साथ ही एनजीओ के दिए गए सुझाव पर भी काम किया जाएगा, एनजीओ ने साइकिल ट्रैक की मांग उठाई, ऐसे में पुलिस विभाग ने एनजीओ से रूट चिन्हित करने की बात कही है ताकि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर साइकिल ट्रैक का काम आगे बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details