नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग मुख्य कड़ी है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का दावा कई प्राइवेट ऐप भी कर रही है. जिससे प्राइवेसी का खतरा बढ़ जाता है. साइबर क्राइम की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
प्राइवेट कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एप्स से खतरे, क्या ऐसी ऐप कारगार है और ऐप के इनके इस्तेमाल से साइबर क्राइम का खतरा है. इन सभी सवालों के साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने ईटीवी भारत से खास बात कर जवाब दिए हैं.
प्राइवेट ऐप से साइबर खतरा
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने बातचीत के दौरान बताया कि एप्स को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और लोकेशन सबसे पहले शेयर करना होता है. ऐसे में अगर ऐप की सिक्योरिटी प्रॉपर न हो, तो कोई भी उस ऐप को हैक कर करोड़ों लोगों का डाटा गलत इस्तेमाल में ला सकता है या फिर उस डाटा को बेचा जा सकता है. जिससे साइबर क्राइम का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप कई देशों में कारगर रहा, वहीं कई देश जैसे ऑस्ट्रेलिया में डाउनलोड ही नहीं किया. ऐसे में सरकारी ऐप ज्यादा सुरक्षित है.