नई दिल्ली/नोएडा: तेजी से बढ़ते आधुनिक सिस्टम के कारण साइबर क्राइम हावी होता जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू होने से पहले तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने सभी थानों में साइबर सेल यूनिट खोल दिया था. पर कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही थानों पर बने साइबर यूनिट को बंद कर दिया गया जिसके चलते आम जनता को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है. वहीं अधिकारी लोगों की समस्या सुनने की जगह मौन हैं.
थानों के साईबर सेल से लाभ
थानों में साइबर सेल यूनिट खुलने से आम जनता को यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ती थी. संबंधित थाने पर तहरीर देने के बाद आसानी से पुलिस कार्रवाई भी कर देती थी. वहीं ऑनलाइन पैसे निकलने की जानकारी को समय से साइबर सेल को बता दिया जाता था तो पैसे लोगों के वापस भी आ जाते थे.