दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मिनी कनॉट प्लेस में दिवाली की रौनक, त्यौहारी सीजन में उमड़ी खरीदारों की भीड़ - सड़कों पर देखने को मिल रही है भीड़

नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले अट्टा मार्केट के साथ ही आसपास के कई मॉल और बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी है. कपड़े के शोरूम से लेकर ज्वेलरी शॉप्स तक में काफी रौनक देखने को मिल रही है. इस बार कोरोना की लहर धीमी पड़ गई है. लिहाजा दिवाली पर कारोबार को लेकर व्यवसायियों में काफी उत्साह है.

people coming in atta market for puchasing on occasion of diwali
नोएडा के अट्टा मार्केट में खरीदारों की उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 28, 2021, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :त्यौहारी सीजन में बाजारों में रौनक लौट आई है. दीवाली के मद्देनजर लोग खरीदारी कर रहे हैं. बीते साल यह सीजन कोरोना महामारी के चलते काफी मंदी के दौर से गुजरा था. नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले अट्टा मार्केट में फिलहाल पांव रखने तक की जगह नहीं है. उधर इंदिरा मार्केट, DLF मॉल, GIP मॉल, लॉजिक्स मॉल और आसपास के बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ज्वेलरी शॉप्स पर काफी रौनक नजर आ रही है. दीवाली को लेकर लोग अभी से जेवर खरीदने लगे हैं. आने वाले दौर में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में लोग दाम बढ़ने से पहले जेवरात खरीद लेना बेहतर समझ रहे हैं. ज्वेलरी के बाद नंबर कपड़ों का है. कपड़े की दुकानें और शोरूम खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. दिवाली की खरीदारी के बीच इन इलाकों में सड़कें भी काफी व्यस्त हैं.

कारोबारियों में इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार कोरोना के काफी हद तक कमजोर पड़ने से बाजार में रौनक बनी रहेगी. लोग सावधानियां बरतते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिल रही है.

मिनी कनॉट प्लेस यानी नोएडा के अट्टा मार्केट में उमड़ी खरीदारों की भीड़

इसे भी पड़ें :महंगाई देख मन ना मारिए, इस दिवाली अपना घर इससे जगमगाइए…


4 नवंबर को दीपावली है और उससे पूर्व 2 नवंबर को धनतेरस पड़ रहा है. इसे लेकर घर-मकानों के साथ ही दुकानों की रंगाई-पुताई का काम भी तेजी से चल रहा है. देश में वैक्सीनेशन का काम भी बड़े पैमाने पर हुआ है. अब कोरोना के मामले भी बहुत कम आ रहे हैं. इसलिए लोगों में भरोसा जगा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अट्टा मार्केट के सर्राफा कारोबारी और मनोहर ज्वेलर के डायरेक्टर सुधीर ने कहा कि इस साल ज्वेलर्स की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या अच्छी रहेगी और वर्तमान में भी काफी बेहतर कारोबार चल रहा है. बीते साल जो लोग खरीदारी नहीं कर सके थे, वे लोग इस बार और बढ़-चढ़कर खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. मार्केट में कई तरह के ऑफर भी चल रहे हैं, जिसका लोग इस त्यौहारी सीजन में लाभ लेना चाहते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details