नई दिल्ली/नोएडा :त्यौहारी सीजन में बाजारों में रौनक लौट आई है. दीवाली के मद्देनजर लोग खरीदारी कर रहे हैं. बीते साल यह सीजन कोरोना महामारी के चलते काफी मंदी के दौर से गुजरा था. नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले अट्टा मार्केट में फिलहाल पांव रखने तक की जगह नहीं है. उधर इंदिरा मार्केट, DLF मॉल, GIP मॉल, लॉजिक्स मॉल और आसपास के बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. ज्वेलरी शॉप्स पर काफी रौनक नजर आ रही है. दीवाली को लेकर लोग अभी से जेवर खरीदने लगे हैं. आने वाले दौर में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में लोग दाम बढ़ने से पहले जेवरात खरीद लेना बेहतर समझ रहे हैं. ज्वेलरी के बाद नंबर कपड़ों का है. कपड़े की दुकानें और शोरूम खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. दिवाली की खरीदारी के बीच इन इलाकों में सड़कें भी काफी व्यस्त हैं.
कारोबारियों में इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार कोरोना के काफी हद तक कमजोर पड़ने से बाजार में रौनक बनी रहेगी. लोग सावधानियां बरतते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिल रही है.