दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः एटीएम काटकर ले गए चोर, पुलिस के हाथ खाली - नोएडा पुलिस

नोएडा के सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित एटीएम मशीन चोरी कर ली गई है. अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

crooks were cut away hdfc bank atm from noida
एटीएम मशीन चोरी

By

Published : Aug 14, 2020, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःराजधानी दिल्ली से सटेनोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ हैं. दरअसल सेक्टर 24 थाना क्षेत्र से बदमाश एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटकर ले गए. बताया जा रहा कि एटीएम में उस वक्त काफी पैसे भी थे. वहीं घटना के बाद नोएडा पुलिस लकीर पीटने में लगी हुई है.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी नोएडा पुलिस

पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही पुलिस उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है. इस घटना से बाद सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के साथ पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में डीसीपी प्रथम जोन संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम गिझोड स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम चोरी किया गया है. सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details