नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने देखा और उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर गाड़ी तेज रफ्तार से ले जाते हुए फरार होने का प्रयास किया गया. जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुए बाइक सवार पर जवाबी कार्रवाई की गई तो पुलिस की गोली से बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, पुलिस ने बदमाश को मौके पर पकड़ लिया.
पकड़े गए बदमाश के संबंध में पूछताछ की गई तो बदमाश गैंगस्टर एक्ट का मुलजिम और लूट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी करने में लगी हुई है.
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मिर्जापुर कट के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया. जिस पर उस व्यक्ति द्वारा बाइक को रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भगाने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उस व्यक्ति रुस्तमपुर कट के पास सड़क के बीच खड़ी झाड़ियों के टकरा कर गिर गया एवं दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम द्वारा तत्परता से अभियुक्त को फायरिंग का मौका दिए बिना आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण वह बदमाश आमिर उर्फ अमन निवासी चिल्ला, मयूर विहार, दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है.