दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली - delhi news update

ग्रेटर नोएडा में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

crook injured in police encounter in greater noida
crook injured in police encounter in greater noida

By

Published : Mar 22, 2022, 12:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने देखा और उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर गाड़ी तेज रफ्तार से ले जाते हुए फरार होने का प्रयास किया गया. जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी करते हुए बाइक सवार पर जवाबी कार्रवाई की गई तो पुलिस की गोली से बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, पुलिस ने बदमाश को मौके पर पकड़ लिया.

पकड़े गए बदमाश के संबंध में पूछताछ की गई तो बदमाश गैंगस्टर एक्ट का मुलजिम और लूट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी करने में लगी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा मिर्जापुर कट के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया. जिस पर उस व्यक्ति द्वारा बाइक को रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भगाने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उस व्यक्ति रुस्तमपुर कट के पास सड़क के बीच खड़ी झाड़ियों के टकरा कर गिर गया एवं दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम द्वारा तत्परता से अभियुक्त को फायरिंग का मौका दिए बिना आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण वह बदमाश आमिर उर्फ अमन निवासी चिल्ला, मयूर विहार, दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीएसपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है ,जो एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम किया है.

पढ़ें:दिल्ली में स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट!, क्राइम ब्रांच करेगी छापेमारी

उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा , 2 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, 1 चोरी की मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल बरामद हुए है. यह बदमाश पूर्व में भी लूट व गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details