नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों की गुड मॉर्निंग मुठभेड़ से हुई. मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. स्कूटी सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया.
स्कूटी, तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल बरामद
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ऋषभ दयाल गोली लगने से घायल हुआ. दूसरा बदमाश छोटू कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के कब्जे से एक टीवीएस स्कूटी, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व तीन लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.