नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल देखा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर अपने आप को घिरा महसूस किया और पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला है और इसके ऊपर लूट और गैंगस्टर के दर्जनों मुकदमे दर्ज है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की 01 मोटर साइकिल बरामद की गई है. बदमाश शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जिस पर लूट और गैंगस्टर के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.