नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 88 स्थित मंडी के गेट पर दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट पर हमला करके साढ़े 8 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके फौरन कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के कब्जे से लूटी गई रकम से 3 लाख 5 हजार रुपए कैश, बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.
कुलेसरा के पास पुलिस चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार आते दिखे. जिन्हें पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाय बाइख सवार तेज रफ्तार में बागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
कलेक्शन एजेंट से 8 लाख की लूट करने वाले अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कैश व असलहे बरामद जिसमें पुलिस वाले बाल-बाल बच गए. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दोनों आरोपी घायल हो गए. गोली दोनों बदमाशों के पैरों में लगी. जिससे वे घायल होकर गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया.
कलेक्शन एजेंट से 8 लाख की लूट करने वाले अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कैश व असलहे बरामद पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात में शामिल रहने की बात कबूल कर ली. आरोपियों की पहचान बिहार निवासी विशाल साहनी और नोएडा निवासी नासिर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से बचे हुए 3 लाख 5 हजार रुपए कैश, अवैध असलहे, कारतूस, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है.
कलेक्शन एजेंट से 8 लाख की लूट करने वाले अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कैश व असलहे बरामद इसे भी पढ़ें : ऋषि सुरखपुरिया और काला जठेड़ी गैंग के एक्सटॉर्शन रैकेट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है.