नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से लूट और चोरी के मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं.
नोएडा: घेराबंदी कर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया, दूसरा फरार - criminal arrested with arms in noida 62
रास्ते चलते लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से लूट और चोरी के सामान बरामद किए गए हैं.
criminal arrested with arms
थाना सैक्टर-58 पुलिस द्वारा एक मोबाइल स्नैचर पदम सिंह उर्फ राहुल को सी डेक तिराहा सैक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चोरी के 5 मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल, एक तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं.
आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी का एक साथी फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 392, 411 आईपीसी, धारा 411, 411 आईपीसी और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.