दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

निर्माणाधीन इमारत की क्रेन टूटी, पांच मजदूर दबे, एक की मौत - नोएडा में दबे मजदूर

नोएडा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां क्रेन टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि, पांच मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

पांच मजदूरों के दबे होने की आशंका
पांच मजदूरों के दबे होने की आशंका

By

Published : Sep 9, 2022, 6:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगरके थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 132 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान क्रेन का रस्सा टूट जाने के चलते क्रेन के नीचे काम कर रहे पांच मजदूर दब गए. जिन्हें घायल अवस्था में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, अन्य चार मजदूरों का इलाज चल रहा है. जहां हालत गंभीर है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में सेक्टर 132 प्लॉट नंबर 11, 12, 13, कृष्णा बिल्ड स्टेट कंपनी के प्रोजेक्ट ट्रिलियम में टावर क्रेन का रस्सा टूटने के कारण पांच व्यक्ति घायल हो गए. जिनको जेपी हॉस्पिटल सेक्टर 128 में एडमिट कराया गया है. जिनमें से एक व्यक्ति संतोष कुमार यादव पुत्र जयराम निवासी कोरिया टोला मिरासी थाना गुलवारा मधुबन जिला पूर्वी चंपारण बिहार उम्र करीब 22 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं, घायल अशोक कुमार पुत्र चंद्रशेखर, कुमोद पुत्र उमाकांत राय उम्र 21 वर्ष, कमोद कुमार पुत्र नगीना राय उम्र 21 वर्ष, दिनेश यादव पुत्र किशन यादव निवासी उम्र करीब 35 वर्ष का इलाज जेपी हॉस्पिटल में चल रहा है.

निर्माणाधीन इमारत की क्रेन टूटी


निर्माणाधीन इमारत में क्रेन का रस्ता टूटने के बाद पांच मजदूरों के घायल होने और एक की मृत्यु होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में मृतक के मामा द्वारा कंपनी के खिलाफ तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, मृतक का पंचायत नामा की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details