नई दिल्ली/नोएडाःदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ते के साथ बिजनेस पर लगाम लगनी शुरू हो गई. लोगों के मन से सालभर पहले की तस्वीरें धूमिल नहीं हुई कि कोरोना ने दुबारा कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बढ़ते संक्रमण से बिजनेस की रफ्तार मद्धम पड़ने लगी है. मार्केट में भीड़ कम हुई, जिम से लोग और रेस्त्रां से पब्लिक लगभग गायब होने लगी हैं. आलम यह है कि सालभर पहले की तस्वीर व्यापारियों को फिर दिखायी देने लगी है. ऐसे में मार्केट/जिम/ रेस्त्रां का हाल जानने ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के व्यापारी वर्ग से बात की.
'40% बचा है काम'
नोएडा के सेक्टर 18 में बीकानेर संचालन करने वाले पंचदेव ने बताया कि FSSAI गाइडलाइन के अनुसार रेस्त्रां का संचालन किया जा रहा है. बॉडी टेंपरेचर और हैंड सैनिटाइजर क्षण के बाद ही लोगों को एंट्री दी जा रही है. इसके अलावा यहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों का भी नियमित तौर पर बॉडी टेंपरेचर लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, 17 हजार से ज्यादा नए मामले, 104 मौत
गाइडलाइन के मुताबिक कर्मचारियों की संख्या 50% कर दी गई है. रोटेशन में कर्मचारी बुलाए जा रहे हैं. आलम यह है कि पिछले साल की तस्वीर एक बार फिर से आंखों के सामने दिखाई देने लगी है. लोगों के पहुंचने की संख्या में भारी गिरावट दर्ज हुई और काम 50% से कम रह गया है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: कोरोना के हालात को लेकर CM की LG के साथ बैठक
'20 से 25 लोगों को ही जिम करने की इजाजत'
सेक्टर 120 के जिम संचालक भारत ने बताया कि अगस्त में आई गाइडलाइंस के अनुसार ही जिम का संचालन किया जा रहा है. स्टीम, बाथ, सोना बाथ सहित अन्य सुविधाओं को बंद कर रखा है. एरिया के अनुसार एक बार में 20 से 25 लोग जिम कर सकते हैं. गाइडलाइंस का अनुपालन किया जा रहा है. जिम संचालक भारत ने बताया कि संख्या बीते 1 हफ्तों में काफी कम हो गई है.
'किराये, बिजली बिल और कर्मचारियों की सैलरी पर खतरा'
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले एक शिफ्ट में 100 लोग जिम किया करते थे, लॉकडाउन के बाद एक शिफ्ट में 50 लोग हो गए और अब आलम यह है कि एक सिर्फ में 25 लोग भी जिम करने नहीं आ रहे. यहां पर कर्मचारियों की तनख्वाह, बिजली का बिल, किराए का डर सताने लगा है. हर बार लैंडलॉर्ड के आगे हाथ नहीं चलाया जा सकता है, लेकिन स्थिति एक बार फिर से भयावह हो गई है।