नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए सभी यातायात व्यवस्था करने वाले विभागों में चाहे वह रेलवे विभाग हो या परिवहन विभाग, दोनों विभागों में कोविड-19 के नियमों को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हैं.
नोएडा: बसों में कोविड 19 नियमों का हो रहा पालन, देखें रिपोर्ट - कासना बस डिपो गौतमबुद्ध नगर कोरोना
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड 19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. रोडवेज बस के कंडक्टर का कहना है कि बगैर मास्क वालों को बस में सफर नहीं करने दिया जा रहा है.
शायद यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कासना बस डिपो से जाने वाली बसों में सैनिटाइजर रखा गया है, परिचालक ने बताया गया कि किसी भी यात्री का बिना मास्क के बस में प्रवेश वर्जित है. साथ ही बस में रखे सेनेटाइजर से हाथ से सेनेटाइजर करने के बाद ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सीट पर बैठाया जाता है.
बगैर मास्क यात्रियों का सफर वर्जित
परिचालक ने बताया कि अक्सर यात्री बस में बिना मास्क के चढ़ने की कोशिश करते हैं तो उनको मना किया जाता है इस पर कुछ यात्री जबरन विवाद करते हुए बस में चढ़ने की कोशिश करते हैं और यात्रा करने की जिद करते हैं. ऐसे यात्रियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई कराई जाती है और उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है.