नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला मुख्यालय पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया गया है. इस हेल्प डेस्क पर कर्मचारी जिला मुख्यालय में आने वाले सभी कर्मचारियों व फरियादियों के टेंपरेचर की जांच कर उसके बीपी की जांच करते हैं. जिसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जाती है. इसके अलावा यहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना रहता है. इसलिए कोविड-19 हेल्प डेस्क को बनाया गया है.
100 टेंपरेचर वाले को अंदर नहीं जाने दिया जाता
कोविड-19 हेल्प डेस्क पर यदि किसी कर्मचारी या फरियादी का टेंपरेचर 100 के पास या उसके पार है तो उसको रोक दिया जाता है और डॉक्टर को फोन करके उसको मेडिकल जांच के लिए भेज दिया जाता है. क्योंकि कोविड-19 के नियमों के अनुसार नार्मल टेंपरेचर से अधिक वाले को कोविड-19 संक्रमित की संभावना ज्यादा पाई जाती है.