नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोगों का कारोबार बिल्कुल ठप हो गया है. हालांकि धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. खासकर कुरियर सेवा की बात करें तो आम दिनों की तुलना में ये बिजनेस पूरी तरह से ठप नजर आ रहा है.
कोरोनाकाल में कुरियर से राखी भेजने का चलन हुआ कम
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का कुरियर सेवा पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. खासकर रक्षाबंधन के समय राखी भेजने का चलन भी कम होता नजर आ रहा है.
रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर पहले बहनें भाईयों को कुरियर से भी राखियां भेजती थीं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कुरियर से राखियां भी लगभग न के बराबर भेजी जा रही हैं. नोएडा के एक कुरियर संचालक ने बताया कि आम दिनों में जहां 50-60 राखियां भेजी जाती थीं तो वहीं इस बार 10-12 राखियां भेजी गईं हैं.
कुरियर संचालक चंद्रशेखर ने बताया कि बीते 15 दिनों में एक या दो राखियां आई हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ऑफिस के खर्चे के साथ ही कर्मचारियों का वेतन देना भी महंगा पड़ रहा है.