नई दिल्ली: देश में अपनी तरह की पहली और अनोखी पॉड टैक्सी दौड़ने जा रही है. यह पॉड टैक्सी ग्रेटर नोएडा के एयरपोर्ट से 14 किलोमीटर का फासला तय कर फिल्म सिटी तक चलेगी. इसके लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड ने DPR भी तैयार कर लिया है, जिसे यमुना अथॉरिटी में पेश किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि डीपीआर को यमुना प्राधिकरण के सामने रखा जाएगा, वहां से मंजूरी मिलने के बाद सरकार को भेजा जाएगा, जिसके बाद काम को आगे बढ़ाएंगे.
अरुणवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की संस्था इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड ने फाइनल डीपीआर दिया है, उसके तहत इस को विकसित करने के लिए पीपीपी मॉडल पर तीन सुझाव दिए गए हैं. इन सुझावों पर बोर्ड की बैठक में चर्चा होने के बाद प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार से जैसे ही मंजूरी मिलेगी. वैसे ही ग्लोबल टेंडर के जरिए इस योजना को विकसित करने का काम कंपनी का चयन करके किया जाएगा.