नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले इमलिया गांव के बरसात दलेलगढ़ चौराहे पर स्कूली बच्चों एवं यात्रियों को बैठने के लिए टीन शेड एवं कुर्सियां लगवाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया (Corruption Free India) संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपा (submitted a memorandum).
ये भी पढ़ें :- रास्तो में जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किया हंगामा, दी धरने की चेतावनी
शेड और पत्थर की कुर्सियां लगवाने की मांग :करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव इमलियाका से बरसात दलेलगढ़ एवं बिलासपुर मार्ग पर कार्य चल रहा है जो कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है. इमलिया गांव के चौराहे पर स्कूल बस एवं यात्री खड़े होते हैं. उन्होंने बताया कि चौराहे पर टीन शेड एवं पत्थर की चार कुर्सी की व्यवस्था हो जाए तो स्कूली बच्चों एवं बुजुर्ग यात्रियों को बैठने की सुविधा हो जाएगी.
खाली पड़ी है जमीन : चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इमलिया चौक से बरसात की तरफ जाने वाली सड़क पर कार्य चल रहा है जिस सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है. सड़क के पश्चिम में खाली पड़ी 55 मीटर जमीन पर इंटरलॉक टाइल्स लग जाए तो वहां की सुंदरता बढ़ जाएगी एवं गंदगी हट जाएगी. भारतीय ने चौराहे के आसपास फूल के पौधे लगाने की मांग को लेकर अपर मुख्य कार्यपालक प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
अधिकारियों ने दिया है आश्वासन : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से गांव का विकास कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांव में सही ढंग से विकास कार्य नहीं हो रहे हैं, जिसको लेकर समय-समय पर सामाजिक कार्यकर्ता किसान व ग्रामीण प्राधिकरण के अधिकारियों से समस्याओं को लेकर शिकायत करते रहते हैं. शिकायत में सड़क के किनारे बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां व इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की मांग की गई है. प्राधिकरण के अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी के नाम पर घोटाला, अधिकारियों ने शुरू की जांच