नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी एवं यूपीएस आईडी प्राधिकरण के अधीन आने वाली सड़कें अधिकतर गड्ढा युक्त हैं. जिन गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
सड़कों के गड्ढों में 3 फीट तक पानी भर चुका है. जिसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों ने सड़क पर भर रहे कीचड़ और जलभराव में धान लगाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.
करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकताओं का प्रदर्शन
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर और गांवों की अधिकतर सड़कें गड्ढा युक्त हैं, जिन सड़कों को सही कराने के लिए कई बार संगठन और अन्य ग्रामीणों ने प्राधिकरण को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन इससे काफी समय से सड़कें ठीक नहीं होने के बाद आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने दनकौर के स्पोर्ट्स सिटी से आने वाले बाईपास पर धान के पौधे रोपित कर विरोध प्रदर्शन करते हुए ये मांग की कि प्राधिकरण तत्काल इन सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करे.