दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के 110 नए मामले आए सामने, 235 हुए डिस्चार्ज

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 110 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 235 लोगों को डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4748 हो गई है, जिसमें 3935 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

coronavirus update in gautam buddh nagar
कोरोना

By

Published : Jul 26, 2020, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 110 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 235 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4748 हो गई है, जिसमें 3935 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 773 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना के 110 नए मामले आए सामने, 235 हुए डिस्चार्ज

कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. हालांकि रिपोर्ट में नए पॉजिटिव की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.


रैपिड टेस्टिंग

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले के के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई हैं. जिले में 1500 टीम बनाई हैं जो घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही हैं. वहीं 50 से ऊपर उम्र के व्यक्तियों का डाटा और बीमारियों का आंकड़ा बनाया जा रहा है. बात रोजाना संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है और ILI लक्षण मिलने पर संदिग्ध को आइसोलेट कर एंटीजन किट के माध्यम से टेस्टिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details